Bihar NewsJamshedpur NewsPoliticsSlider

झामुमो ने झारखंड में बने एनडीए गठजोड़ पर जमकर साधा निशाना, बोले सुप्रियो – कॉरपोरेट लूट के लिए भाजपा ने बनाया गठजोड़

रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड में बने एनडीए गठजोड़ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में लूट, समाज को बांटने, समाज में जहर घोलने, जाति-धर्म की फसाद खड़ा करने के लिए एक नापाक गठजोड़ का स्वरूप दिखा.

उन्होंने आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पिछली बार गांव की सरकार बनाने निकले थे, अब सरकार बदलने के लिए वह पार्टी दस पर आकर अटक गयी. अब सरकार बदलने के लिए पता नहीं 10 में एक सीट भी जीत पाएंगे या नहीं, यह तो 23 नवंबर को पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि जिसकी बदौलत केंद्र में सरकार है, वह दो सीट पर आकर सिमट गए. एक केंद्रीय मंत्री एक सीट के लिए याचना करते रहे. मगर झारखंड में यह गठजोड़ नहीं चलेगा, आगामी 13 एवं 20 नवंबर को झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, किसान, युवा, ग्रामीण, महिला ऐसी चोट करेंगे कि यह लोग डबल डिजिट में भी नहीं आ पाएंगे. रही बात भाजपा की तो यहां पर कॉरपोरेट लूट के लिए यह गठजोड़ उसने बनाया है.

भट्टाचार्य शुक्रवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज जो लोग झामुमो में आए वह एक बानगी थी. अभी तो इनके कैंडिडेट आने बाकी हैं, सूची जारी होते ही तबाही मचेगी. एक नहीं हजारों हमारे दल से संपर्क में हैं. हमने कहा दिया है कि अभी नो एंट्री, पहले पश्चताप करो, फिर संघर्ष करो तब ही मिलेगी एंट्री. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी में आज दो दलित नेता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वो जहां थे, वहां न तो उन्हें बोलने की आजादी थी, ना अपने लोगों के लिए कुछ करने की. वे लोग घुटन महसूस कर रहे थे. इससे पता चलता है कि भाजपा एवं उनके सहयोगी दलों में आदिवासी, दलित और वंचित समाज के लोगों की क्या स्थिति है, क्या सोच है. उन्होंने कहा कि शहीदों के शहादत पर इस राज्य का गठन हुआ है. इस राज्य को लूटने नहीं दिया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now