Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा सीट का चुनाव इस बार रोचक होने की उम्मीद है. यहां पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है. फिलहाल इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में मंगल कालिंदी ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. भाजपा और आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन 2024 में यहां सीधा मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है. एनडीए की ओर से आजसू-भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से इस बार चुनाव में मंगल कालिंदी चुनाव मैदान में हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में वोटों का बिखराव होने से भाजपा और आजसू प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था, जिससे दोनों ही पार्टियों को नुकसान हुआ और एनडीए झारखंड में सत्ता से बाहर हो गया. पिछले चुनावों से सीख लेते हुए दोनों पार्टियों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन में लड़ा. इसका फायदा लोकसभा चुनाव में दिखा. जमशेदपुर संसदीय सीट के जुगसलाई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को बढ़त मिली थी. भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 40 हजार वोट मिले, वहीं झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को लगभग 83 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा था.
Jugsalai Election: 2019 में भाजपा और आजसू के वोटों का बिखराव का लाभ मिला झामुमो को, पर इस बार एनडीए दिख रहा मजबूत, लोकसभा चुनाव में भाजपा की थी बढ़त
Related tags :