Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Chunav: झामुमो का भाजपा पर पलटवार, बॉर्डर की रक्षा केंद्र के हाथ और घुसपैठ का आरोप हेमंत सोरेन पर

Ranchi.झामुमो के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह लगातार संताल परगना में कैंप कर रहे हैं. घुसपैठ-भ्रष्टाचार पर भाषण दे रहे हैं, लेकिन उनकी सुन कोई नहीं रहा है. बॉर्डर की रक्षा केंद्र के हाथ में है. आधार कार्ड भी वही बनाते हैं और घुसपैठ का आरोप हेमंत सोरेन की सरकार पर लगाते हैं. यह बात जनता को हजम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि पहला चरण में तो भाजपा साफ है और दूसरे चरण में भी जनता करारा जवाब देगी. शनिवार को झामुमो प्रवक्ता ने देवघर में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर गृह मंत्री व भाजपा पर निशाना साधा. सुप्रीयो ने कहा कि राशन कार्ड की पहली शर्त आधार है और आधार कार्ड कौन बनाता है- केंद्र सरकार. अब जनता ही बताये कि घुसपैठ कौन करा रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में बोलने का हक भाजपा को नहीं है. क्योंकि, सारे भ्रष्टाचारी तो भाजपा में हैं.

सुप्रीयो ने पेपर लीक की बात पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पेपर लीक का इपिक सेंटर गुजरात में मिला था और वहां भाजपा की सरकार है. लेकिन, आरोप हम पर भाजपा वाले लगा रहे हैं. यूपी जहां उनकी सरकार है, वहां सात साल में 17 बार पेपर लीक हुए हैं, एक भी वैकेंसी नहीं हुई.
सुप्रीयो ने निरंजन राय के बारे में कहा कि गृह मंत्री, असम के सीएम और गोड्डा के सांसद उनके घर गये. अब चुनाव के महज 100 घंटे बचे हैं. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि कैसे निरंजन राय एक प्रत्याशी हैं और किसी पार्टी में शामिल हो गये. यह 10वीं अनुसूची का उल्लंघन है. अब ये देख रहे हैं कि अर्जुन मुंडा की पत्नी, चंपाई सोरेन चुनाव हार रहे हैं, तो किसी भी तरह से बाबूलाल को जिताना है. इसलिए भाजपा वाले अब उम्मीदवार भी खरीदने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि खैरात में झारखंड नहीं मिला है. संघर्ष और कुर्बानियों से मिला है. रोज हम किसी न किसी का शहीद दिवस मनाते हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस में जिला प्रवक्ता सुरेश साह, अजय नाथ मिश्रा, प्रदीप चौधरी सहित कई नेता शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now