युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के लिए मुख्य वाहक होते हैं.इतिहास गवाह है कि आज तक दुनिया में जितने भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं,चाहे वह सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक,सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रहे हो,उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं.
ऐसे में ही झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल निवासी गुरुचरण सिंह किस्कू के पुत्र संतोष किस्कू इन दिनों युवाओं को प्रोत्साहित एवं उन्हें अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं.
मृदुभाषी छबि के संतोष किस्कू बताते हैं कि समाजसेवा मेरा लक्ष्य है,इसी राह पर चलते रहूंगा. उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने से भी कोई परहेज नहीं करने की बात कही.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता संतोष किस्कू बताते हैं की राजनीति में उनके आदर्श दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.
जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूती दिलाने के लिए संतोष किस्कू लगातार कई कार्यक्रम में देखे जा रहे हैं. उनके द्वारा जिले के जरूरतमंदों के लिए मुफ्त इलाज,मुफ्त खेल-कुद सामग्री का वितरण,जरूरतमंदों को राशन एवं पाठ पुस्तक सामग्री इत्यादि का भी वितरण समय समय पर जनहित में किया जा रहा है.
इनके द्वारा ब्रह्मतार,सोरो जारगाडीह,कुकड़ू एवम इचागढ़ इत्यादि क्षेत्रों में ग्रामीणों को उनके हक एवं अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं सरकारी अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दिलवाने व धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.
संतोष किस्कू ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में उनके द्वारा झारखंड को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए जो टास्क कार्यकर्ताओं को दिया गया है उसे पूरा करने में लगे हुए हैं,जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.
कुमार मनीष,9852225588