जमशेदपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय के सबसे नजदीक शिबू बर्मन एवं अनूप चटर्जी का बहुमंजिला व्यावसायिक भवन के पार्किंग एरिया में अवैध रूप से चल रहे व्यवसायिक गतिविधि पर आज विराम लग गया. उक्त स्थल पर टाइटन आई एवं पीटर इंग्लैंड का शोरूम हुआ करता था.
बीते दिनों लहर चक्र न्यूज़ पोर्टल ने उक्त बिल्डर के संबंध में समाचार प्रकाशित किया था, तत्पश्चात जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय द्वारा यह कार्रवाई की गई.
सूत्र बताते हैं कि पूर्व में उनके पैरवी पर संजय कुमार उर्फ संजय पांडे नामक विशेष पदाधिकारी का ट्रांसफर करवा दिया गया था.
ज्ञात हो कि पूर्व विशेष पदाधिकारी संजय कुमार उर्फ संजय पांडे ने उनके द्वारा बनाए गए एक भवन के बेसमेंट में चल रहे मीठी मिर्ची नामक दुकान को सील करवाने का ईमानदार प्रयास किया गया था.
उसके बाद से जमशेदपुर के कोई अधिकारी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने से परहेज करते थे.
ज्ञात हो कि जमशेदपुर के कॉन्टैक्टर एरिया,सर्किट हाउस एरिया, साकची इत्यादि स्थलों पर उनके द्वारा नक्शा विचलन कर बनाए गए कई बहुमंजिला भवन है, जिनमें 100% से ज्यादा विचलन की चर्चा है.
इनके द्वारा तैयार किए गए कई बहुमंजिले भवन में पार्किंग की सुविधा नाम मात्र का है इसे यूं कहें कि सिर्फ आईवास के लिए उनके द्वारा पार्किंग की सुविधा दिखाई जाती है पर उपलब्ध नहीं कराई जाती है, जो जांच का विषय है.
उपायुक्त कार्यालय के सबसे करीब यानि की पेट्रोल पंप के ठीक सामने एसएनपी एरिया स्थित टाइटन आई बिल्डिंग राजनीतिज्ञों में गहरी पैठ एवं तालमेल के कारण अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से परहेज करते थे पर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के ईमानदार प्रयास के कारण आज उक्त स्थान से व्यवसायिक कार्य पर रोक लगाकर पार्किंग हेतु तैयार कराया जा रहा है.
कुमार मनीष,9852225588