पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के स्वामित्व वाली जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर लगे बिजली के पोल पर बीते दिनों विज्ञापन लगाने का टेंडर कराए जाने की चर्चा हैl
जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा विज्ञापन पट लगाने की अनुमति देने के बाद से प्राय:बिजली के पोल पर लगे कई लाइट बंद दिखते हैं l
स्थानीय लोगों की माने तो विज्ञापन पट लगाने वाले अनुभवहीन व्यक्ति के द्वारा तार को क्षति पहुंचा दिया जाता है, जिसके कारण रेलवे ओवर ब्रिज पर लगे कई लाइट बंद दिखते हैंl
स्थल निरीक्षण पर पाया गया की लाइट के ऊपर ही विज्ञापन पट लगा दिए जाने से कई लाइट ढक जाते हैं l
इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि यह रेलवे ओवरब्रिज,पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व की हैl ऐसे में विज्ञापन पट लगाने की टेंडर प्रक्रिया किसी अन्य कार्यालय द्वारा कराया जाना गलत हैl उनके कार्यालय द्वारा ऐसे टेंडर के लिए किसी भी प्रकार का N.O.C. भी नहीं दिया गया हैl उन्होंने बताया कि यह विज्ञापन पट लगाना सड़क सुरक्षा का उल्लंघन है l
यू(U) आकार का अर्थात काफी तीखा मोड़ युक्त रेलवे ओवरब्रिज होने के कारण लोगों का ध्यान अगर विज्ञापन पट पर गया तो कभी भी भीषण दुर्घटना हो सकती हैl
Kumar Manish:9852225588