Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Kalpana Soren Visit Jamshedpur: कल्पना सोरेन ने मानगो में की चुनावी जनसभा, झारखंड के विकास के लिए भाजपा को सत्ता से दूर रखना जरूरी

Jamshedpur. कल्पना सोरेन मानगो के उलीडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुईं. यहां उन्होंने जनता को 2019 के चुनाव की याद दिलाई और इसबार की विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से एक भी सीट न देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए भाजपा को राज्य की सत्ता से दूर रखना जरूरी है, क्योंकि भाजपा ने कभी आदिवासी, मूलवासी और पिछड़े वर्ग के हितों का समर्थन नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में भ्रम और विभाजन फैलाकर केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करती है.

उन्होंने पिछड़े वर्ग के आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले 27 प्रतिशत आरक्षण था, जिसे भाजपा ने घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. यह स्पष्ट करता है कि भाजपा का रुख हमेशा पिछड़ों के खिलाफ रहा है. भाजपा का लक्ष्य समाज में वैमनस्य पैदा कर अपना राजनीतिक लाभ साधना है, जबकि झामुमो ने हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने हेमंत सोरेन की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा की साजिशों के बावजूद, जब मुख्यमंत्री 5 महीने जेल में रहे, तब भी उनकी प्राथमिक चिंता राज्य की जनता रही.

कल्पना सोरेन ने कहा कि आपने जिनके हाथों में अपना विश्वास रखा, जिन्होंने बीते पांच वर्षों में तन-मन से आपकी सेवा की, आज उन्हें पुनः सेवा का अवसर दें. बन्ना गुप्ता ने आपके क्षेत्र के विकास, उन्नति और प्रगति के लिए अथक मेहनत की है. वह न केवल आपकी बुनियादी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं बल्कि क्षेत्र के हर नागरिक की आवाज बनकर आपकी उम्मीदों को आगे बढ़ाने में तत्पर हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now