चांडिल डैम खोलने तथा लगातार बारिश होने के कारण स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया,जिसके कारण नदी किनारे स्थित निचले क्षेत्रों में पानी घुस गया तथा जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कपाली नगर परिषद क्षेत्र के कई निचले इलाके स्थित घरों में आंशिक रूप से पानी भर गया तथा कभी जल स्तर बढ़ने के कारण पानी घुस गया ।
उक्त जल जमाव की स्थिति में कपाली नगर परिषद द्वारा प्रारंभ से ही बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह द्वारा रात्रि काल में विभिन्न जलजमाव क्षेत्रों में जाकर वहां के निवासियों के बीच भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया । तेज आंधी के कारण कपाली में कई पेड़ भी गिर गए थेl
कार्यपालक पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिलंब पेड़ों को कटवा कर रास्ता को आवागमन हेतु क्लियर करवाया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कपाली नगर परिषद में 2 टीम बनाया गया एक टीम नगर प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय के नेतृत्व में तथा एक टीम नगर मिशन प्रबंधक राजन कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार काम कर रहा है तथा विभिन्न क्षेत्रों में बचाव एवं राहत सामग्री बांट रहा है।
नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी सैफ अंसारी द्वारा लोगों को रेस्क्यू करने के लिए रबर ट्यूब से बने तीन छोटी नाव लाकर निचले इलाके में रह रहे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया तथा कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न जगहों पर लंगर की व्यवस्था तथा बोतलबंद पेयजल की व्यवस्था की गई।