Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand:केंद्र सरना कॉलम कोड देना नहीं चाहती है: चंपई 

Jharkhand:केंद्र सरना कॉलम कोड देना नहीं चाहती है: चंपई

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पावड़ा में माझी परगना महाल के 14वां महासम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरना धर्म कोड बनने की राह मेें आने वाली सारी बाधाओं को दूर कर दिया है. अब सरना धर्म काॅलम कोड का मामला केंद्र सरकार के पास है. केंद्र सरकार आदिवासियों को उनका संविधानिक पहचान नहीं देना चाहती है. साजिश के तहत सरना कॉलम कोड का मामला को लटका कर रखी है, लेकिन हम सरना कॉलम कोड लेकर ही रहेंगे.

पूरे देश के आदिवासी अपनी स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करें और एकजुटता के साथ आंदोलन में साथ दें. ताकि केंद्र सरकार आदिवासियों को उनका सरना धर्म कोड देने के लिए बाध्य हो जाये.

माझी परगना महाल के सम्मेलन में भरोसा दिलाया कि उनकी जो मांगें है, उसपर पहले से ही काम प्रारंभ कर दिया गया हैl

माझी बाबा को अधिकार देने की कार्य योजना बनेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासी की जल, जंगल व जमीन को छेड़छाड़ करने के लिए वन अधिकार नियम को शिथिल कर दिया है. केंद्र अपने मनमाने तरीके से काम कर रहा है. माझी परगना व्यवस्था जब मजबूत होगा, तभी आदिवासी समाज आगे बढ़ेगा.

हमारी सरकार इस राज्य की आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि गांव के माझी बाबा को अधिकार देने की कार्य योजना बनाई जाएगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now