Kharsawan. खरसावां के गांगुडीह आम बगान के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी है. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने खरसावां-रड़गांव मार्ग को जाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गांगुडीह के गुरुचरण कुरली के चार वर्षीय पूत्र गणेश कुरली सड़क किनारे टहल रहा था. इस दौरान गांगुडीह आम बगान के पास खरसावां से रड़गांव की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर के चपेट में आने से गणेश कुरली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेक्टर तेज रफ्तार से हुडंगदा होते हुए रड़गांव की ओर भाग निकला. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने गांगुडीह के पास खरसावां-रड़गांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर उतर कर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना है कि नियमों को ताक पर रख कर ट्रेक्टर चालक तेज रफ्तार से चलते है. ऐसे में क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनायें होती रहती है. इस पर रोक लगाने की जरुरत है.
Kharsawan Accident: खरसावां के गांगुडीह आम बगान के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा, मौत, विरोध में ग्रामीणों ने खरसावां-रड़गांव मार्ग जाम
Related tags :