Kharsawn. आदिवासी हो समाज महासभा के खरसावां कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. इसमें हो भाषा को भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आंदोलन का फैसला लिया गया. इसके तहत पहले चरण में 6 सितंबर को जिला मुख्यालय सरायकेला में रैली निकाली जायेगी. इसके पश्चात राष्ट्रपति के साथ डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. आंदोलन के दूसरे चरण में 14 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस प्रदर्शन में झारखंड के साथ साथ पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, आसाम, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रांतों से हो समाज के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रुप से सावन सोय, मनोज कुमार सोय, बाबूराम सोय आदि उपस्थित थे.
Related tags :