Jharkhand NewsSlider

Kiriburu. Sail की बोलानी लौह अयस्क खदान में तीन घंटे काम ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Kiriburu. सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर ठेका मजदूरों ने मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले दिन सीजीएम के नहीं रहने पर सांकेतिक आंदोलन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक किया गया. जबकि 21 अगस्त से जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तबतक अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. इस संबंध में बोलानी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलापति यादव ने बताया की हमारी मुख्य मांगों में बोलानी खदान में होने वाले नौकरी में भेदभाव नहीं कर शत फीसदी स्थानीय बेरोजगार युवाओं और ठेका मजदूरों को शामिल किया जाये. खदान में काम करने वाले सभी ठेका मजदूरों को रात्रि पाली भत्ता, धूल-कण भत्ता, पूरे परिवार को चिकित्सा सुविधा, आवास अथवा आवास भत्ता आदि मांगे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर बीते जुलाई में सीजीएम को मांगपत्र सौंपा गया था. लेकिन उस पर प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया, जिसके बाद आंदोलन की राह पर उतरना पड़ा. आंदोलन में कमलापति यादव, महासचिव गोरांगो मुंडा समेत लगभग 250 महिला-पुरुष शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now