कोडरमा. वाहन का लोन माफ कराने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और इसे सड़क हादसे का रूप दे दिया. मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में कृष्ण यादव , मोहम्मद मिनहाज अंसारी और मोहम्मद सरफराज अंसारी को गिरफ्तार करते हुए एक बलेनो कार, एक टीवीएस मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह ने सोमवार शाम को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पांच दिसंबर को कोडरमा थाना में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अनुसंधान के क्रम में महिला की हत्या करने का मामला सामने आया था. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कोडरमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
टीम के द्वारा महिला के पति कृष्ण यादव से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि मृतका एवं उसके पति के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल आ रहा था. कृष्णा यादव ने अपनी पत्नी के नाम पर चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन एवं एक समूह लोन लिया था. इसका किश्त वह जमा नहीं कर पा रहा था. इस पर कृष्ण यादव के दोस्तों ने सलाह दिया कि यदि उसकी पत्नी की मौत हो जाती है तो सभी लोन माफ हो जाएगा. इसके बाद कृष्ण यादव ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के नियत से इसे सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया.