Crime NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Koderma ‘Raid’: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कोडरमा में मिले नोटों के बंडल, भारी मात्रा में सोना और अफीम रुपए गिनने की मंगायी मशीन, पहुंची आयकर की टीम

Koderma.झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी नॉमिनेशन के बीच कोडरमा जिले में पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी में करोड़ों रुपए के साथ-साथ अफीम व अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. नोटों की संख्या इतनी है कि इसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी है. पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को भी बुला लिया है.

कोडरमा के एसपी को एक गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की. एसपी को सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना के ग्राम वृंदा में रहने वाले सुखदेव रजक के घर कुछ असामान्य है. इसके बाद एसपी ने टीम बनाकर छापेमारी शुरू की. कोडरमा जिले में हुई इस छापेमारी दल में एसडीपीओ, डीएसपी, आयकर विभाग की टीम भी शामिल है. टीम ने जब छापेमारी की, तो उस मकान से काफी संख्या में नोटों के बंडल मिले. अफीम और अन्य सामग्री भी बरामद हुई. रात 2 बजे शुरू हुई छापेमारी में जब इतने रुपए मिले, तो पुलिस ने इन

बरही में होटल चलाता है सुखदेव रजक

बरही में होटल चलाने वाले सुखदेव रजक के यहां छापेमारी की असल वजह क्या है, यह तो अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह कुछ अवैध कार्यों में लिप्त है. नोटों के बंडल को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है, ऐसी सूचना आ रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस छापेमारी और इतनी बड़ी बरामदगी के बारे में अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. लोगों को मकान के आसपास नहीं जाने दिया जा रहा है. छापेमारी की वजह और इसमें कितने रुपए मिले हैं, यह छापेमारी खत्म होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now