Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो जायेगा. इसके बाद किसी भी दल को रैली-सार्वजनिक प्रचार की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदान नहीं की जायेगी. साथ ही जिला के बाहर से आये हुए मतदाताओं को सीमा से बाहर जाना होगा. प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर प्रचार अभियान चलायेंगे. गोलमुरी पुलिस लाइन में रखे गये वाहनों को डिस्पैच सेंटर करणडीह के एलबीएसएम कॉलेज और बिष्टुपुर स्थित एलबीएसएम कॉलेज भेजा जा रहा है. इसके अलावा अन्य वाहनों को सीधे रिपोर्ट को कहा गया है. मंगलवार को पोलिंग पार्टियों की रवानागी होगी.
Related tags :