Saraikela. सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा भी अपने समर्थकों संग झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो को भेज दिया है. इसकी जानकारी खुद जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने दी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से वे राजनीति से जुड़े हैं और इस राजनीति की पाठशाला की पढ़ाई वे चंपाई सोरेन की अंगुली पकड़कर पढ़े हैं. ऐसे में जब चंपाई झामुमो को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो वे भी अपने गुरु के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे और उनके साथ क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी निभायेंगे. मालूम हो कि बोदरा अपने राजनीति गुरु चंपाई सोरेन के साथ शुक्रवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होंगे. सोनाराम बोदरा की जिला झामुमो के तेज तर्रार नेता के रूप में गिनती होती है. सोनाराम बोदरा सरायकेला झामुमो प्रखंडध्यक्ष पद पर लंबे समय से रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में इनकी काफी पकड़ बतायी जाती है.
Kolhan Politics: चंपाई के बाद JMM को एक और झटका, सोनाराम ने झामुमो आज भाजपा में होंगे शामिल
Related tags :