Chaibasa.एल्युमुनी एसोसिएशन ऑफ टाटा कॉलेज व हो समाज महासभा के पदाधिकारियों ने शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सृजित पदों के अनुरूप विज्ञापन नहीं निकलने, टीआरएल विभाग में अब तक पद सृजित नहीं करने, टाटा कॉलेज मैदान को राजनीति कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देने व केयू में 70 लाख के घोटाले के मामले में की गयी प्राथमिकी के बाद की कार्यवाही नहीं किये जाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा है. एसोसिएशन व हो समाज के प्रतिनिधियों ने कहा एमबीए की पढ़ाई बंद होने से यहां के छात्रों को बाहर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ रहा है. जिसमें अधिकांश बच्चे, जो गरीब परिवार से आते हैं वे असमर्थ हैं. जिससे उन्हें परेशानी होने लगी है. कुलसचिव के माध्यम से कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपने वालों में एल्युमुनी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील पूर्ति, बामिया बारी, रामाय पूर्ति, प्रकाश पूर्ति, छोटेलाल तामसोय, अशोक कुमार नाग, चंद्रमोहन बिरुवा आदि उपस्थित थे.
Kolhan university: 70 लाख के घोटाले के मामले में केयू से मांगा जवाब, एल्युमुनी एसोसिएशन ऑफ टाटा कॉलेज व हो समाज महासभा ने सौंपा ज्ञापन
Related tags :