National NewsSlider

Kolkata Doctor Rape/Murder Case: बंगाल में जूनियर डाॅक्टर फिर गये हड़ताल पर, चिकित्सा व्यवस्था बिगड़ने के आसार, कॉलेज स्क्वायर’ से धर्मतला तक कल निकालेंगे मार्च

Kolkata. पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे जूनियर चिकित्सकों ने सुरक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को फिर से अनिश्चितकाल के लिए काम पूरी तरह बंद कर दिया.जूनियर चिकित्सक 42 दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद 21 सितंबर को सरकारी अस्पतालों में आंशिक रूप से अपनी ड्यूटी पर लौटे थे. प्रदर्शनकारी चिकित्सकों में शामिल अनिकेत महतो ने कहा, हमें सुरक्षा की हमारी मांगों को पूरा करने को लेकर राज्य सरकार का कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं दिख रहा.आज विरोध प्रदर्शन का 52वां दिन है और हम पर अब भी हमले हो रहे हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठकों के दौरान किए गए अन्य वादों को पूरा करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा. मौजूदा स्थिति में हमारे पास आज से काम पूरी तरह बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने कहा, जब तक राज्य सरकार इन मांगों पर स्पष्ट कार्रवाई नहीं करती, तब तक कार्य पूरी तरह बंद रहेगा. जूनियर चिकित्सकों ने बुधवार को मध्य कोलकाता में ‘कॉलेज स्क्वायर’ से धर्मतला तक मार्च निकालने का आह्वान किया है तथा सभी वर्गों के लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.कनिष्ठ चिकित्सकों ने बयान में कहा, ‘‘हम दो अक्टूबर को महालया के दिन मार्च निकालने और सभा करने का आह्वान कर रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now