National NewsSlider

Laapataa Ladies Entry Oscar’s 2025: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ की Oscars में ऑफिशियल एंट्री, फिल्म में दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली है कहानी

Mumbai. किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है. ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने सोमवार को यहां यह घोषणा की. पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य से भरपूर इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिनमें बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘‘एनीमल’’, मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘‘अट्टम’’ और कान फिल्म महोत्सव की विजेता ‘‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’’ शामिल हैं.
असमी फिल्म निर्देशक जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित ‘‘लापता लेडीज’’ को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए सर्वसम्मति से चुना है.
इस श्रेणी में शामिल होने की दौड़ में शामिल फिल्मों में तमिल फिल्म ‘‘महाराजा’’, तेलुगु फिल्म ‘‘कल्की 2898 एडी’’ और ‘‘हनु-मान’’ के साथ ही हिंदी फिल्म ‘‘स्वातंत्रय वीर सावरकर’’ और ‘‘आर्टिकल 370’’ शामिल थीं. पिछले साल ऑस्कर के लिए मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’’ को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भेजा गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now