Slider

लहर चक्र के प्रकाशित समाचार पर जांच करने पहुंचे अधिकारी, कहा- सरकारी जमीन से हटेंगे अतिक्रमणl

लहर चक्र के प्रकाशित समाचार पर जांच करने पहुंचे अधिकारी, कहा- सरकारी जमीन से हटेंगे अतिक्रमणl

लहर  चक्र में प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल अंतर्गत जमालपुर मौजा में भूमाफियाओं ने किया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, शीर्षक से प्रकाशित किया गया थाl
जिसे जिला एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार द्वारा गंभीरता से लेते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अंचल अधिकारी गम्हरिया मनोज कुमार द्वारा अतिक्रमण स्थल पर अपने दलबल राजस्व निरीक्षक कर्मचारी अमीन के साथ पहुंच कर नापी एवं पूरे मामले की जांच कीl आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया अंचल के जमालपुर मौजा के पाश इलाके में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के आस-पास भूमाफियाओं ने भारी संख्या में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय की मिलीभगत से जमालपुर मौजा के खाता नंबर 57, प्लाट नंबर 96 एवं 126 समेत कई अन्य प्लाटों में स्थित लगभग एक एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसमें पिछले दिनों जमशेदपुर के चर्चित एक नामी होटल के मैनेजर समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। यहां रैयती भूमि की कीमत जहां 25 लाख रुपए कट्ठा है वहीं सरकारी जमीन 5 लाख रुपए कट्ठा धेरकर बेचा जा है। पूर्व मे पूर्व के अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी द्वारा हुए बाउंड्री को पूरे बुलडोजर से पूरी तरह तोड़ दिया गया था। कुछ दिनों के बाद इस जमीन पर मंदिर बनाने के उद्देश्य से झंडा गाड़ दिया गया था। अब इसी जमीन पर बड़े बिल्डिंग दुकान और बाउंड्री बने हुए हैं और बन रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में व्यापक रोष है। लोगों ने कई बार सीओ से सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मांग की है, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ है। जिसके कारण सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध खरीद-बिक्री का धंधा चरम पर है और फल-फूल रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंग भूमाफियाओं की पंहुच उपर तक होने के कारण डर से लोग सामने आने से कतरा रहे हैं। इस पूरे मामले में संवाददाता ने उपायुक्त सरायकेला खरसावां से संपर्क किया परंतु संपर्क नहीं हो पाया ।फिर इस पूरे मामले को जानकारी देते हुए संवाददाता ने अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार सरायकेला से बात की तो अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संवाददाता को बताया गया कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन से हर हाल में अतिक्रमण हटेंगे और बने हुए मकान भी टूटेंगे। प्रकाशित करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जांच करने पहुंचे अंचल अधिकारी गम्हरिया मनोज कुमार राजस्व निरीक्षक राजस्व कर्मचारी और आमीन ने जांच की और आगे की करवाई करने और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बात कही lवहीं ग्रामीणों के अनुसार  गहराई से जमीन की जांच होती है तो 1 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन निकलेगीl आमीन – कर्मचारी को यहां की जमीन की जानकारी का अभाव है या जानबूझकर नजरअंदाज कर बचाने की कोशिश कर रहे हैं  ?
ए के मिश्रा

Share on Social Media