Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

लातेहार: 10-10 लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, दोनों रह चुके हैं जोनल कमांडर

  • आत्मसमर्पण करनेवालों में पलामू का नीरज सिंह खरवार और बालूमाथ का राजकुमार गंझू शामिल

लातेहार. भाकपा माओवादी के दो जोनल कमांडरों ने शुक्रवार को लातेहार एसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया. दोनों नक्सलियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों में नीरज सिंह खरवार (पांकी, पलामू) और राजकुमार गंझू (बालुमाथ) शामिल हैं.

नीरज बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रिय रहा था, 24 मामले हैं दर्ज 

नीरज पर जिले के विभिन्न थानाें में 24 और सलमान पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. नीरज बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रिय रहा है. उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

पलामू में कमजोर हुए नक्सली

पलामू डीआइजी श्री रमेश ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. लगातार अभियान चलने से प्रमंडल में नक्सली काफी कमजोर हुए हैं. उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन्हें आर्थिक सहायता दी जायेगी. अब तक जिले में 13 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि लगातार अभियान के बाद लातेहार जिला अब नक्सल मुक्त होने की राह पर है. उन्होंने बचे हुए नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now