Slider

माता आकर्षिणी पीठ में आदर्श युवा समिति ने पूजा अर्चना कर एवं चना गुड बांटकर किया परंपरा का  निर्वहन

माता आकर्षिणी पीठ में आदर्श युवा समिति ने पूजा अर्चना कर एवं चना गुड बांटकर किया परंपरा का  निर्वहन

सरायकेला: खरसावां के माता आकर्षिणी पीठ में आखान यात्रा के शुभ अवसर पर शनिवार को कोविड गाइडलाइन के बीच आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा पूजा अर्चना कर सुख,शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा भक्त श्रद्धालुओं के बीच अल्प मात्रा में कोविड गाइडलाइन के बीच चना गुड़ नारियल का वितरण कर परम्परा का निर्वहन किया गया। जानकारी हो आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा विगत 24 वर्षों से माता आकर्षिणी पीठ में भक्त श्रद्धालुओं के सेवा में शिविर लगा कर चना गुड़ जल का वितरण किया जाता है साथ ही प्राथमिक उपचार शिविर का भी आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार केवल परंपरा का निर्वहन किया गया। जिसके तहत आदर्श युवा समिति के सेवाकर्मियों ने पूजा अर्चना कर भक्त श्रद्धालुओं के बीच चना गुड़ वितरण किया गया। इस दौरान माता से कोरोना मुक्ति को लेकर सामूहिक प्रार्थना की गई। मौके पर
आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर के विष्णु प्रधान,संजय प्रधान,शैलेंद्र प्रधान,नारायण प्रधान,देवीदत्त प्रधान,उमाकांत प्रधान,चंद्रशेखर प्रधान,दीनबंधु प्रधान,राजेन्द्र प्रधान,सागर प्रधान व नमन प्रधान सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now