Crime NewsNational NewsSlider

MahaKumbh Mela: तीन स्तरीय जांच के बाद ही मिलेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश, साइबर सुरक्षा से निबटने का भी विशेष इंतजाम

Mahakumbh Nagar.नये साल को लेकर यहां के मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के साथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुम्भ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि गलत इरादों को लेकर यहां कोई भी प्रवेश ना कर सके, इसके लिए जनपद प्रवेश के दौरान एक-एक व्यक्ति की जांच की व्यवस्था की गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात कर दिए गए हैं. द्विवेदी ने बताया है कि मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

उन्होंने बताया कि महाकुम्भ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई जांच केंद्र बनाए हैं. उन्होंने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एआई कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा ड्रोन, एंटी ड्रोन और ‘टीथर्ड’ ड्रोन अपने स्तर पर अलग अलग मोर्चे पर तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now