Ranchi. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अगर मंईयां योजना के किसी लाभुक का 15 दिसंबर तक पैसा नहीं आये, तो घबराने की जरूरत नहीं है. 18 से 20 दिसंबर तक आ जायेगा. दरअसल सरकार ने एक हजार रुपये को 2500 रुपये कर दिया है. चूंकि पहले का बैंकिंग सिस्टम में एक हजार रुपये दर्ज हो चुका था. अब नये सिस्टम के तहत उसे 2500 रुपये किया जा रहा है. इसलिए कुछ देरी हो रही है. इसको लेकर किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आना है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर सरकार या प्रशासन द्वारा पूर्व में मंईयां योजना में निबंधित लाभुक की जांच करायी जा रही है, तो इसमें दिक्कत क्या है. गलत लाभुक को हटाये जाने की प्रक्रिया से किसी क्या दिक्कत है.
Related tags :