Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand News

दलमा वन क्षेत्र के ग्रामीण को जेल भेजा, तो हरबे-हथियार लेकर मानगो पहुंच गये कई गांव के लोग, घेर लिया वन विभाग का कार्यालय

  • जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में ग्रामीण को जेल भेजने का किया विरोध, वनकर्मियों और अधिकारियों की संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

जमशेदपुर . जंगली सुअर के शिकार करने के मामले में नीमडीह प्रखंड के बांधडीह गांव के डाढू सिंह को वन विभाग ने जेल भेजा, तो ग्रामीण भड़क गए. दलमा वन क्षेत्र के सैकड़ों लोग मंगलवार को हरबे-हथियार के साथ मानगो पहुंचे और वन विभाग के कार्यालय घेर लिया. लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. झंडा और बैनर लेकर भी पहुंचे थे. लोगों ने वन विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वहां मौजूद वन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. उनका कहना था कि दलमा के आसपास रहने वाले लोग जंगल पर निर्भर हैं, लेकिन अब वन विभाग उनके खिलाफ ही कदम उठा रही है. दलमा के आसपास के गांव नीमडीह और चांडिल, बोड़ाम, पटमदा और एमजीएम थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय के समक्ष दलमा वन क्षेत्र प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया.

मानगो गोलचक्कर से लेकर पुल तक लगा रहा घंटों जाम, ठप रहा आवागमन

इस आंदोलन के कारण पूरा मानगो इलाका जाम में फंस गया. गाड़ियां रेंगती रही. करीब दो घंटे बाद आवागमन सामान्य हो सका.

ग्रामीणों ने की ये मांग

1. वन विभाग के अफसरों की संपत्ति की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.
2. जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसल बर्बाद करने पर एक लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा, जान जाने की स्थिति में मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी
3. वन क्षेत्र में ग्रामीणों के जानवरों को चरने का अधिकार देने, वन क्षेत्र के अंदर के सरना स्थल, मंदिर, श्मशान, कब्रिस्तान आदि सार्वजनिक स्थल पर वन विभाग द्वारा छेड़छाड़ बंद करने, माकुलाकोचा हिरण पार्क चेक नाका में दोपहिया और चारपहिया वाहन पर टैक्स वसूली बंद करने की मांग की.
4. जंगल में सड़क मरम्मत कार्य बंद किया जाये, क्योंकि यहां पेड़ों को नुकसान होता है.
आश्वासन मिला, तो लौटे ग्रामीण
वन विभाग के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी लोग वापस लौट गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now