New Delhi. डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का पुरस्कार पहली बार डेनमार्क की झोली में गया है. सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण शनिवार रात मेक्सिको सिटी एरिना में आयोजित किया गया, जिसमें 120 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मिस नाइजीरिया चिडिम्मा एडेत्शिना दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस मेक्सिको मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान तीसरे स्थान पर रहीं. मिस यूनिवर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘एक नए युग की शुरुआत! डेनमार्क को 73वीं मिस यूनिवर्स की बधाई.
टॉप 12 में भी जगह नहीं बना सकीं इंडिया की रिया सिंघा
मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले में इंडिया की रिया सिंघा भी शामिल हुई. उन्होंने टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर ली थी, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. रिया सिंघा इससे पहले इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट की भी विजेता रहीं थीं. भारत के पास इस साल चौथी बार इस खिताब को जीतने का मौका था.