New Delhi. सरकार ने देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाइ) के तहत ऋण सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये कर दी है. वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. मंत्रालय ने कहा कि इस वृद्धि का मकसद मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए इस बदलाव को लाये जाने की घोषणा की थी. यह उन उद्यमियों के लिए है, जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के तहत पहले कर्ज है और उसे सफलतापूर्वक चुका दिया है. अब तक इस योजना के तहत बैंक तीन श्रेणियों शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच) और तरुण (10 लाख रुपये) के तहत 10 लाख रुपये तक का जमानत-मुक्त ऋण मुहैया कराते रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ अप्रैल, 2015 को यह योजना पेश की थी. इसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को आय-उत्पादक गतिविधियों के लिए जमानत-मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना है.
Modi Government’s Gift: उद्यमियों के लिए केंद्र सरकार ने दोगुनी कर दी ऋण सीमा, मुद्रा योजना के तहत अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा कर्ज
Related tags :