Jamshedpur. कोल्हान समेत झारखंड में मॉनसून की गतिविधि सामान्य है. रविवार सुबह से जमशेदपुर में बादल छाए हुए हैं. छिटपुट बारिश भी हुई है. इधर, 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश सिमडेगा के जलडेगा में करीब 119 मिमी के आसपास हुई है. वहीं, बहरागोड़ा में 80, जमशेदपुर में 50 मिमी के आसपास बारिश हुई है.
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अगले तीन दिनों तक मॉनसून की गतिविधि सामान्य रहेगी. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा में कई स्थानों पर भारी बारिश होगी. 19 अगस्त को पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
20 अगस्त को सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.