Musabani. मुसाबनी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां सीआरपीएफ कैंप में ब्लड टेस्ट कराने के नाम पर पैथोलॉजिस्ट से साइबर ठगी कर ली गयी. सीआरपीएफ कैंप में 100 सिपाहियों के ब्लड टेस्ट करने के नाम से मुसाबनी के पैथोलॉजिस्ट प्रशांत से पेमेंट करने के लिए उनका मोबाइल का यूपीआई मांगा और कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से पहले 13997 रुपया और उसके बाद उनके एक दोस्त के खाते से करीब 99433 की ठगी कर ली गयी. भुक्तभोगी के अनुसार, करीब 100 सिपाहियों का ब्लड टेस्ट करने के नाम से उनसे यूपीआई नंबर पर सतीश कुमार नामक व्यक्ति द्वारा मोबाइल संख्या 7898023065 से बात करके भुगतान करने के लिए यूपीआई नंबर मांगा गया. बैंक खाते से पैसा निकासी करने के बाद मोबाइल नंबर पर बात करने पर उसने अपना बीएसएफ का आईडी कार्ड भेजकर कैंप आने पर रुपए वापस करने की बात कही है.
Musabani: सीआरपीएफ कैंप में ब्लड टेस्ट कराने के नाम पर पैथोलॉजिस्ट से साइबर ठगी
Related tags :