Crime NewsJharkhand NewsSlider

Naxal News: झारखंड के पलामू जिले में हुई नक्सलियों एवं सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़

Medninagar . झारखंड के पलामू जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.पुलिस अधीक्षक रीशमा रमेशन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने छतरपुर थाना क्षेत्र में तरवाडीह के निकट जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को आते देख प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के नक्सलियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और फिर उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
रमेशन ने बताया कि मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक जारी रही, जिसके बाद नक्सली घने जंगल में भागने में सफल रहे. उनके अनुसार इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now