Breaking NewsCrime NewsJharkhand News

Chaibasa: कोल्हान जंगल में नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त, सामान बरामद

Chaibasa. कोल्हान जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ संचालित अभियान में टोन्टो/गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रेस्डाकोचा और हुसिपी के आसपास जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली कैंप को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है. साथ ही टोन्टो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू और लोवाबेड़ा में कैंप से दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित माकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में हैं. इसके लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 134, 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

बरामद सामान में स्पाइक होल-13, स्पाइक रड-218, काली नक्सली वर्दी -1, मोबाइल-3, मोबाइल बैटरी-3, मशाल-4, बैटरी कनेक्टर-6, तीर बम (आधा तैयार ), सिरिंज 1, बैटरी, सोलर प्लेट-2, ब्लैक वायर 25 मीटर, काली पैंट-3, कॉम्बैट पैंट-1, कॉम्बैट बेल्ट-1, नक्सली पिटू ब्लैक-4, लचीले तार 11 बंडल, नक्सली साहित्य, बैनर लाल-1, सोनी रेडियो वॉकी/ट्रांजिस्टर-1, नक्सली कैप-1, कॉर्डटेक्स- 1 फीट, प्लास्टिक शीट-8, टारपोलिन 20 X 20-1, जेरिकन 10 लीटर, पीएलजीए लिखित-4, सिलाई किट, मेडिसिन किट/सेनेटरी नैपकिन, कच्चा चावल 100 किग्रा, चाय 100 ग्राम (100 पैकेट), अरहर दाल व अन्य अन्य दैनिक उपयोग के सामान.

Share on Social Media