Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों की लातेहार में दस्तक, नेतरहाट में मोबाइल टावर में लगायी आग, BSNL और AirTel के टावरों को पहुंचा नुकसान

Latehar. भाकपा माओवादियों के हथियारबंद दस्ते ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के दुरूप गांव में निर्माणाधीन बीएसएनएल मोबाइल टावर को आग लगा दी. इसके बाद पास के ही दौना गांव में पहुंच कर एयरटेल के मोबाइल टावर के सोलर पैनल को तहस-नहस कर दिया. दोनों घटनाएं शनिवार दिन के 11:00 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच की हैं. बताया जा रहा है कि इन मोबाइल टावरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को इनामी नक्सली छोटू खरवार के दस्ते ने अंजाम दिया है.

सबसे पहले माओवादी दस्ता दुरूप गांव पहुंचा और यहां बीएसएनएल के निर्माणाधीन टावर और उसके उपकरणों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद नक्सली पैदल ही करीब दो किमी दूर स्थित दौना गांव की ओर चल पड़े. गांव में पहुंच कर माओवादी दस्ते ने यहां लगे एयरटेल के मोबाइल टावर के सोलर पैनल को तोड़ दिया. साथ ही उसके केबल कनेक्शन को तहस-नहस कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दस्ता जंगल की ओर निकल गया. बताया जाता है कि छोटू खेरवार के दस्ते ने इससे पहले भी दौना गांव में लगे मोबाइल टावर में आगजनी की घटना का अंजाम दिया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now