बंदगांव. भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह बनाने का ऐलान किया है. इसे लेकर नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम के कराइकेला थाना क्षेत्र में पोस्टर और बैनर लगाये हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार देर रात कराइकेला थाना क्षेत्र की ओटार पंचायत के महालीसाई चौक समेत आसपास पोस्टरबाजी की है. इस मौके पर नक्सलियों ने बुकलेट भी छोड़ा है. पोस्टर लगाने की सूचना मिलने पर कराइकेला के थाना प्रभारी अंकित कुमार गांव पहुंच कर बैनर, पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया है. नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी द्वारा 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद बुलाया हैं. जबकि नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. .
नक्सलियों ने बंदगांव प्रखंड के कराइकेला थाना क्षेत्र में पोस्टर और बैनर टांगे
Related tags :