- एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन और अमन की रिमांड 11 तक बढ़ी, चिंटू गया जेल
RANCHI . नीट-यूजी-2024 पेपर लीक मामले में हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज व जमालुद्दीन और धनबाद से गिरफ्तार अमन सिंह को रिमांड पर लेकर सीबीआइ पूछताछ कर रही है. इस दौरान सीबीआइ को झारखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुरागों का पता चला है. इसलिए केंद्रीय एजेंसी अब इस मामले में झारखंड को केंद्र में रख कर जांच को आगे बढ़ा रही है. रिमांड पर लिये गये आरोपियों से बारी-बारी से नीट पेपर लीक के मास्टर माइंड, पैसे के लेन-देन, अभ्यर्थियों की सही संख्या, फरार संजीव मुखिया और रॉकी, पेपर के लिए निर्धारित रकम सहित अन्य चीजों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
इन सभी को आमने-सामने बैठा करके क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराया है. इस दौरान पेपर लीक से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आये हैं. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ की एक टीम झारखंड में संजीव मुखिया, रॉकी व अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, झारखंड में इस मामले से जुड़े अभ्यर्थियों की भी तलाश कर रही है.
सीबीआइ ने सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर पांचों आरोपियों – एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन, अमन सिंह और चिंटू को विशेष अदालत में पेश किया. सीबीआइ ने एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन और अमन सिंह को दोबारा रिमांड पर देने का आग्रह किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआइ की विशेष अदालत के जज ने चारों की रिमांड अवधि 11 जुलाई तक बढ़ा दी. धनबाद के झरिया से गिरफ्तार किये गये चिंटू को जेल भेज दिया गया. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, चिंटू से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल चुकी हैं.