Crime NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Hazaribag:नीट पेपर लीक: हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, पटना ले गयी सीबीआई, चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लिया

 

अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

रांची. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बुधवार को झारखंड में बड़ी कार्रवाई की. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम उन्हें लेकर पटना चली गयी है.सीबीआई एहसानुल के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी सीज कर अपने साथ लेकर गयी है.

बता दें कि एहसानुल हक सीबीआई के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सुबह सीबीआई ने एहसानुल हक से पहले उनके घर और फिर उनके स्कूल में कई घंटे तक पूछताछ की थी.

दो आरोपियों की रिमांड मिली, खुलेंगे कई राज

बुधवार को सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिल गई है. बुधवार को विशेष कोर्ट में सीबीआई के आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने आरोपी चिंटू और मुकेश की रिमांड अर्जी मंजूर कर ली है. सीबीआई को दोनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मिली है. कोर्ट ने सीबीआई के वकील का पक्ष सुनने के बाद यह फैसला सुनाया है. इस मामले में शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने अभी तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now