Breaking News

Neet UG: ठोस आधार चाहिए कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ है, तभी होगी दोबारा परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा

New Delhi. सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित मामलों की सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसके ‘सामाजिक प्रभाव’ हैं. हम आज सुनवाई करेंगे. लाखों युवा छात्र इसका इंतजार कर रहे है. हमें सुनवाई करने और निर्णय लेने दीजिए.

कोर्ट ने कहा कि मामले में जल्दबाजी है. लाखों छात्र इस मामले में नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. शीर्ष कोर्ट को सूचित किया गया है कि सीबीआई ने कथित नीट-यूजी पेपर लीक और कदाचार की चल रही जांच के संबंध में दूसरी स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है.

कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से यह साबित करने के लिए कहा कि प्रश्न पत्र व्यवस्थागत तरीके से लीक किया गया. इससे पूरी परीक्षा पर असर पड़ा, इसलिए इसे रद्द करना जरूरी है. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि पुन: परीक्षा कराने के लिए यह ठोस आधार होना चाहिए कि पूरी परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सीबीआई की जांच जारी है. जांच एजेंसी ने हमें जो बताया है यदि उसका खुलासा कर दिया जाता है तो इससे जांच पर असर पड़ेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now