Bihar NewsBreaking NewsNational News

बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत

पटना. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान छह जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. कुमार ने राज्य के लोगों से सतर्कता बरतने तथा घर के अंदर रहने की अपील की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, जहानाबाद में तीन, मधेपुरा में दो, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सुपौल में एक-एक लोगों की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हुई. मुख्यमंत्री ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने का भी आग्रह किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now