Jamshedpur. आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर का 13वां दीक्षांत समारोह में 4 नवंबर को होगा. इसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 2 विद्यार्थी को गोल्ड मेडल और 20 को सिल्वर मेडल सहित 1040 स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र देंगे. इसमें 42 पीएचडी, 158 एमटेक, 93 एमसीए, 84 एमएससी और 663 बीटेक के विद्यार्थी शामिल हैं.
कार्यक्रम संस्थान के जिमखाना हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. उक्त जानकारी गुरुवार को संस्थान के निदेशक डॉ प्रो. गौतम सूत्रधर ने प्रेसवार्ता में दी. प्रेसवार्ता में रजिस्ट्रार निशीथ कुमार राय, डीन एकेडमी सीएम राव और एसोसिएट डीन एकेडमी एम राउत मौजूद थे.
प्रेसवार्ता में संस्थान के विद्यार्थियों के चल रहे कैंपस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया इस वर्ष अब तक के शीर्षस्थ सालाना पैकेज एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी अटलांसियन ने 6 छात्रों को 83-83 लाख रुपये दिये हैं. इस वर्ष 1040 विद्यार्थियों में से 990 छात्रों का कैंपस देश के विभिन्न नामी कंपनियों ने कर लिया है. इसकी प्रतिशत 98.97 फीसदी है.