Jamshedpur NewsSlider

एनटीटीएफ, आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी ने मनाया शिक्षक दिवस

जमशेदपुर. गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में टीचर्स डे समारोह आयोजित हुआ. सर्वप्रथम संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों के जीवन में गुरु के महत्व को बताते हुए, सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्राचार्य प्रीता जॉन,उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस का इतिहास बताते हुए कहा, शिक्षकों के अमूल्य योगदान के याद मे हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिष्य और गुरु एक दूसरे के अनुपूरक होते हैं. गुरु और शिक्षक का अंतर समझकर ही ज्ञानार्जन और ज्ञानोत्सर्ग कर सकते हैं. गुरु पूर्णिमा और शिक्षक दिवस के महत्व को जीवन दर्शन से जोड़ना होगा.

सर्वप्रथम आकाश मेकाट्रॉनिक्स की द्वारा भक्ति सॉन्ग पेश किया गया.  इसके बाद आकाश द्वारा प्रस्तुत ग्रुप सॉन्ग एवं अनीशा,अंकिता टीम द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. कंप्यूटर ब्रांच से अंशिका और टीम,टूल एंड डाई से सत्या एंड टीम, ने नृत्य प्रस्तुत किया. इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट से आकांक्षा एवं टीम का डांस और तनीषा और टीम द्वारा प्रस्तुत शानदार नाटक आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर मौजूद शिक्षक दीपक ओझा ने भी शानदार गाना गाया. इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों एवं गुरुजनों ने मिलकर केक कटिंग कर शिक्षक दिवस मनाया.अंत में मौजूद सभी विद्यार्थियों ने गुरुजनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं के साथ कार्यक्रम का समापन किया .स्मृति,रेखा मिश्रा,पल्लवी चौधरी, मिथिला, हरीश, पंकज गुप्ता, प्रीति, मंजुला ,वरुण आचार्य,शिल्पा, नेहा,शिव प्रसाद एवं अन्य सभी मौजूद रहे.

प्रेस विज्ञप्ति

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now