Jamshedpur. गोलमुरी में आदिवासी हो समाज भवन में हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग पर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. बैठक आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर इपिल सामद ने कहा कि 14 सितंबर को नई दिल्ली के जंतर-मंतर में हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हो समाज लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली जंतर-मंतर पहुंचे, ताकि केंद्र सरकार को हो समाज की एकजुटता दिखाया जा सके.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम या बस्ती से 10 व्यक्ति का लक्ष्य रखा गया गया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरा बिरुली ने बताया कि 13 सितंबर को दिल्ली में ही सेमिनार का आयोजन किया गया है. ताकि समाज के लोगों को भाषा समेत अन्य मुद्दों पर सीधा संवाद किया जा सके. इस अवसर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, उपाध्यक्ष सुरा बिरुली, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, गोमिया सुंडी, दुर्गा चरण बारी, शिव कुमार हांसदा, रवि सवैयां, उपेंद्र बानरा, रायसिंह बिरुवआ, पुष्पा हेंब्रम, जमुना बोदरा आदि उपस्थित थे.