Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

ओडिशा राजभवन के अधिकारी पर ‘हमले’ के मामले में विपक्ष हमलावर, राज्यपाल के बेटे पर प्राथमिकी नहीं होने पर उठाए सवाल

भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस समेत ओडिशा के विपक्षी दलों ने पुरी में राजभवन के एक सहायक अनुभाग अधिकारी पर कथित हमला को लेकर राज्यपाल रघुवर दास के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राजभवन के सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान ने शुक्रवार को दावा किया था कि सात जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा के निरीक्षण के दौरान दास के बेटे ललित कुमार और उनके (कुमार के) पांच साथियों ने उनके साथ मारपीट की थी.

राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन

शनिवार को यहां राजभवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की युवा शाखा एवं छात्र शाखा एनएसयूआई ने मांग की कि कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए. उन्होंने पुलिस कार्रवाई में देरी की आलोचना की और गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखने का निश्चय किया. पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया.

यह भी पढ़ें : ओडिशा राजभवन के कर्मचारी ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित पर लगाए मारपीट के आरोप, जानें क्या है मामला?

बीजद कार्रवाई नहीं करने पर उठाए सवाल

बीजद नेता ने कहा, ‘गृह और सामान्य प्रशासन विभागों का प्रभार भी संभाल रहे मुख्यमंत्री ने गरीबों और आम लोगों के लिए इंसाफ सुनिश्चित करने पर लगातार बल दिया है. लेकिन अब इस मामले में न्याय देने की सरकार की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मुख्यमंत्री से दखल की अपील

‘ओडिशा सेक्रेटेरियेट सर्विस एसोसिएशन’ ने मुख्यमंत्री से इस मामले में दखल देने की अपील की है लेकिन अब तक न तो कुमार ने और न ही राज्यपाल कार्यालय ने इन आरोपों के संबंध में कोई बयान जारी किया है.

यह आरोप…लग्जरी गाड़ी का इंतजाम नहीं किया तो की पिटाई

प्रधान की पत्नी सयोज ने आरोप लगाया कि परिवहन के इंतजाम से असंतुष्ट कुमार ने उनके पति को निशाना बनाया. उन्होंने उनके पति की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं किये जाने पर अपनी निराशा जतायी एवं इंसाफ की मांग की. उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘सात जुलाई की रात को जब प्रधान अपने कार्यालय में थे, तब कुमार और उनके साथी उन्हें जबरन अपने कमरे में ले गए और उन पर हमला किया.’ जब सयोज से इस घटना की वजह के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ राज्यपाल के बेटे परेशान थे क्योंकि मेरे पति ने उन्हें लाने के लिए लक्जरी (शानदार) गाड़ी का इंतजाम नहीं किया था.’ राज्यपाल के प्रधान सचिव से की गयी अपनी शिकायत में बैकुंठ प्रधान ने उनके साथ मारपीट का विस्तार से ब्योरा दिया एवं यह भी कहा कि इस घटना के दौरान कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी कथित रूप से दी. प्रधान ने कहा, ‘ उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा…शरीर पर जहां-तहां लात मारी.’

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now