Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

भारी वाहनों पर ओवरलोडिंग हेतु वाहन मालिकों पर कार्रवाई के बजाय सिर्फ हेलमेट जांच तक सिमट के रह गया है ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

जमशेदपुर के विभिन्न चौक चौराहे पर जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य काफी चौकन्ना दिखती है पर ना तो शहर में अपराध नियंत्रित हो पा रहा है और ना ही भारी वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई की जा रही है l जमशेदपुर के कई प्रमुख   भीड़भाड़ वाले स्थल पर  No entry के बावजूद टाटा ace  वाहन में में 407 की भांति, 407 में 10 चक्के वाहन के समान लोड लिए वाहन चलते हैं जिस पर ना तो ट्रैफिक पुलिस का ध्यान जाता है और ना ही अन्य प्रशासन का l जिसे जमशेदपुर की जनता संदेश भरी नजरों से देखती है lयहां की जनता का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस समेत प्रशासन को सिर्फ हेलमेट जांच तक ही   सीमित नहीं रहना चाहिए l

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now