जमशेदपुर के विभिन्न चौक चौराहे पर जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य काफी चौकन्ना दिखती है पर ना तो शहर में अपराध नियंत्रित हो पा रहा है और ना ही भारी वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई की जा रही है l जमशेदपुर के कई प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थल पर No entry के बावजूद टाटा ace वाहन में में 407 की भांति, 407 में 10 चक्के वाहन के समान लोड लिए वाहन चलते हैं जिस पर ना तो ट्रैफिक पुलिस का ध्यान जाता है और ना ही अन्य प्रशासन का l जिसे जमशेदपुर की जनता संदेश भरी नजरों से देखती है lयहां की जनता का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस समेत प्रशासन को सिर्फ हेलमेट जांच तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए l
Related tags :