Crime NewsJharkhand NewsSlider

Palamu: जुमे की नमाज से लौट रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, एक गिरफ्तार, हैदरनगर बाजार में वारदात

Haidarnagar. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर बाजार में शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे बहरवाखांड निवासी इमामुद्दीन अंसारी(45) की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त इमामुद्दीन हैदरनगर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर लौट रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, वारदात के तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी युवक मुमताज मंसूरी (32) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

वारदात की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इमामुद्दीन अंसारी पांच साल पहले तक दूसरे राज्यों में प्लांट में मेठ का काम करते थे. वह प्लांट में लेबर स्पलाई भी करते थे. चूंकि अब उनके बेटे बाहर काम करने लगे हैं, इसलिए वह पांच वर्ष से घर पर ही रह रहे थे. शुक्रवार दोपहर वे हैदरनगर मस्जिद से जुमे की नमाज अदा करने के बाद पैदल ही रेलवे गुमटी की ओर जा रहे थे.

उनके साथ उनके गांव के ही अब्बास अंसारी भी चल रहे थे. जगदंबा कॉम्प्लेक्स के पास अचानक मुमताज मंसूरी उनके सामने आ खड़ा हुआ. ‘हीरो बनते हो…!, बॉस बनते हो…!’ कहते हुए उसने पिस्टल निकला कर इमामुद्दीन पर गोली चला दी और पैदल ही हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग की ओर भाग गया. इमामुद्दीन वहीं गिर कर लहूलुहान हो गये. तत्काल स्थानीय लोग उन्हें ठेले पर लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने इमामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now