FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

Chaibasa:पंचायती राज विभाग रांची के निर्देशानुसार प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान कोल्हान प्रमंडल चाईबासा में डिजिटल पंचायत परियोजना अन्तर्गत कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला हुआ आयोजित 

 


पंचायती राज विभाग रांची के निर्देशानुसार प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान कोल्हान प्रमंडल चाईबासा में डिजिटल पंचायत परियोजना अन्तर्गत कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का विधिवत संचालन जिले के प्रभारी डीपीएम, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज, सीएससी जिला प्रबंधक एवं सीएससी से नामित मास्टर ट्रेनर हर्ष कुमार (रांची) के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से पंचायत स्तर पर ही लोगों को सभी प्रकार के सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले इस पर सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को विशेष प्रयास करने पर जोर दिया गया।

राज्य स्टीम से आए मास्टर ट्रेनर हर्ष कुमार द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पंचायत अंतर्गत पीडीआई पोर्टल में पंचायत विकास सूचकांक से संबंधित डाटा इंट्री एवं उनके विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी के साथ ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम से संबंधित रूप रेखा एवं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि के विभिन्न चरणों का प्रशिक्षण, मनरेगा योजना की गतिविधि को उसके पोर्टल पर इंट्री की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ 15वीं फाइनेंस और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

कार्यशाला में सीएससी के सेवा डाक मित्र, आरटीआई फाइलिंग, आईआरसीटीसी सेवा, टेली लॉ, एवं किसानों से जुड़े सभी सेवाओं तथा अन्य सेवाओं की जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला के सभी पंचायत में शिफ्टेड प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित रहे जिला पचायत राज पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम की सफलता को लेकर विशेष जोर दिया गया।

अंत में डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now