FeaturedNational NewsSlider

Paris olympic: अब मेडल की क्वालिटी पर उठे सवाल, किसी का मेडल टूट गया, तो किसी के मेडल का रंग पड़ गया फीका

  • एक हफ्ते में उतरा ब्रांज मेडल का रंग, अमेरिकी खिलाड़ी ने क्वालिटी पर उठाए सवाल

Paris. पेरिस ओलिंपिक अपने आखिरी चरण में है. इस ओलिंपिक को कई विवादों के कारण भी याद किया जायेगा. पहले महिला बॉक्सिंग में दो खिलाड़ियों के जेंडर को लेकर विवाद हुआ. फिर विनेश फोगाट के वजन का विवाद आया. अब दो एथलीटों ने यहां मिलनेवाले मेडल को लेकर सवाल उठाये हैं. ब्रिटेन की यास्मिन हार्पर और एक अमेरिकी स्केटबोर्डर ने मेडल को लेकर आपत्ति जतायी है. ब्रिटेन की ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता यास्मीन हार्पर ने दावा किया है कि उनके मेडल का फीका पड़ने लगा है. उन्हें यह मेडल महिलाओं की 3 मीटर सिंक्रोनाइज्ड स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में मिला था. अमेरिका की स्केटबोर्ड टीम के एक सदस्य ने भी इसी तरह की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उनके कांस्य पदक का रंग फीका पड़ गया है और पीछे से यह टूट भी गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now