Ranchi: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी दिखने लगा है. युद्ध के कारण एक बार फिर कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है.
डब्लूटीआई क्रूड (WTI Crude) की कीमत बुधवार को 88.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है. वहीं, ब्रेट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत 91.41 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है. कच्चे तेल में आयी तेजी की वजह से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो सकता है.
भारतीय सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में पेट्रोल और डीजल 22 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा केरल, गोवा और ओडिशा में भी पेट्रोल के दाम में तेजी आयी है. झारखड में अब पेट्रोल 100.74 रुपये और डीजल 95.41 रुपये लीटर मिल रहा है.
महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल में 46 पैसे की गिरावट आयी है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम 21 पैसे घटे हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गयी है.