Jharkhand NewsSlider

Petrol Pump Shutdown: 2 सितंबर को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, पूरे झारखंड में बंद रहेगा पेट्रोल पंप

Ranchi. दो सितंबर को आपको पेट्रोल-डीजल व अन्य ईंधनों के लिए जूझना पड़ सकता है. इस दिन पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दरअसल, कमीशन बढ़ाने और वैट घटाने की मांग को लेकर झारखंड के पेट्रोल पंप संचालक अब आरपार की मूड में आ गए हैं. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अपनी ने इस मांग को लेकर दो सितंबर को पूरे राज्य के पेट्रोल पंपों को बंद करने का फैसला लिया है. झारखंड में कुल 1600 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित है. ऐसे में एक साथ सभी पेट्रोल पंपों के बंद होने से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो सकती है.

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि डीलर मार्जिन को लेकर राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौंपा जायेगा. इससे पहले डीलर और पेट्रोल पंपकर्मी काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सभी जिले के डीलर्स अपने-अपने यहां के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे. अगर सरकार तब भी नहीं मानी तो 2 सितंबर को राज्य के लगभग 1600 पेट्रोल पंप एक दिन के लिए बंद रखे जायेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now