Breaking NewsFeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Diploma in Pharmacy’: फार्मेसी में इस वर्ष एग्जिट एग्जाम से छूट फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने दिया आदेश, देना होगा शपथ पत्र

Ranchi राज्य में ‘डिप्लोमा इन फार्मेसी’ की परीक्षा पास करनेवाले विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है. विद्यार्थियों को वर्ष 2025 तक एग्जिट परीक्षा से छूट मिल गयी है. यानी ये विद्यार्थी एग्जिट एग्जाम पास किये बिना भी स्टेट काउंसिल में अपना पंजीयन करा पायेंगे. हालांकि, विद्यार्थियों को शपथ पत्र के माध्यम से पूरी जानकारी स्टेट काउंसिल को देनी होगी. इससे संबंधित आदेश फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों के स्टेट फार्मेसी काउंसिल को जारी कर दिया है.

शपथ पत्र में विद्यार्थियों को बताना होगा कि वर्ष 2022-23 में डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी-फार्मा) में नामांकन लिया था और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इस कोर्स को सफलतापूर्वक पास कर लिया है. एग्जिट एग्जाम अब तक आयोजित नहीं किया गया है, इसलिए पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया जाये. यह एक साल तक वैध रहेगा और जब एग्जिट एग्जाम आयोजित होगा, तब इसमें शामिल होऊंगा. जब तक मैं इस परीक्षा का पास नहीं कर लेता, तब तक पंजीकरण प्रमाण पत्र का नवीकरण नहीं किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now