Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: पीएम मोदी के आगमन को लेकर 30 से अधिक फुटपाथी दुकानें हटायी गयीं, टाटा पिगमेंट गेट से लेकर लोको बस्ती मेन रोड तक का इलाका हुआ खाली

Jamshedpur.प्रधानमंत्री के शहर आगमन और इस बड़े आयोजन को देखते हुए टाटानगर स्टेशन और उसके आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई और अन्य तैयारियों का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है.

इस कड़ी में रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम ने जुगसलाई टाटा पिगमेंट गेट के पास से लेकर परसुडीह लोको बस्ती जाने वाले मेन रोड तक को खाली करा दिया.सड़क किनारे लगभग 30 से अधिक फुटपाथी दुकानों हटा दिया गया.

जेसीबी से जहां सारी दुकानों को हटाया गया है, वहीं, साथ ही साथ पूरे एरिया की सफाई भी कर दी गयी है.

रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और जिला पुलिस की मदद से स्टेशन के पास हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

रेलवे के आला अधिकारी प्रतिदिन स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं और स्टेशन को सजाने-संवारने का काम जोरों पर है.

इसके साथ ही, स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने खराब एक्स-रे मशीन की जगह नई मशीनें लगाई जा चुकी हैं. जिला प्रशासन भी प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर पूरी तरह सतर्क है.

सोमवार गृह मंत्रालय के अधिकारियों की टीम के साथ डीआरएम अरुण जे राठौर, उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी कौशल किशोर, रेल एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now