Ranchi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सारठ (देवघर) ओर गोड्डा में 13 नवंबर को होनेवाले कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. दोनों जगहों के लिए 11 आइपीएस और 78 डीएसपी की तैनाती की गयी है. इसमें देवघर जिला के लिए छह आइपीएस अनुरंजन किस्पोट्टा, अंजनी कुमार झा, मनीष टोप्पो, अजय कुमार सिन्हा, आनंद प्रकाश व विजय आशिष कुजूर और गोड्ड के लिए पांच आइपीएस एम अर्शी, मुकेश कुमार, सहदेव साव, ऋषभ कुमार झा व अमित रेणु को लगाया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने देवघर जिला में 35 डीएसपी और गोड्डा जिला में कार्यक्रम को लेकर 43 डीएसपी को तैनात किया है. सभी डीएसपी रैंक के अधिकारी आइआरबी, जैप, एसआइआरबी, एसटीएफ, विशेष शाखा, एटीएस और ट्रेनिंग सेंटर के अलावा अन्य स्थानों से लिये गये हैं. सभी डीएसपी की तैनाती कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित जिला के एसपी और रेंज डीआइजी के स्तर से की जायेगी. इसके अलावा दोनों स्थानों पर करीब 2000-2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कार्यक्रम को लेकर संबंधित रेंज डीआइजी जिला के एसपी के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जायेगी.